Date:-14.07.2018
|
|
Name of School:-Examination Hall.
|
|
Name of trainee:-Arun Kumar Singh
|
|
College Roll:-22458
|
Session:-2017-19
|
Class:-10th.
|
Duration:-40min.
|
Subject:- हिन्दी व्याकरण
|
|
Topic:-संज्ञा
|
|
Avg. Age of Student:-14-15 years
|
|
Teaching Aid:- संबंधित चित्र आदि
|
|
Teaching Method:-व्यख्यान विधि, एंव प्रश्नोतर
विधि, प्रयोगात्मक विधि ।
|
General Aim’s:-
(i)छात्रों
में हिंदी मातृभाषा के प्रति रुचि को
विकसित करना ।
(ii)छात्रों को भाषा तत्वो
का ज्ञान प्रदान करना ।
(iii)छात्रों को
शुद्ध भाषा बोलने व लिखने की प्रेरणा प्रदान करना ।
|
Specific Aim’s:-
(i)छात्रों
में संज्ञा को परिभाषित करने की योग्य्ता का विकास करना ।
(ii)छात्रों को चित्र के
माध्यम से संज्ञा को प्रदर्शित करने की योग्यता का विकास करना ।
|
Previous
Knowledge of Student’s:-
छात्र अपने आसपास एंव घरों में सभी सामानों के नामों की जानकारी रखते
होंगे
|
Testing of
previous Knowledge :-
राम आम खाता हैं इस वाक्य में राम
क्या है?
श्यामपट क्या हैं ?
संज्ञा किसे कहते है?
|
Statement of
Aim’s:-
आज हमलोग संज्ञा और इसके प्रकार को
विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे ।
|
शिक्षण
बिंदु
|
विषयवस्तु
|
शिक्षक
क्रियाकलाप
|
छात्र
क्रियाकलाप
|
श्यामपट
कार्य सारांश
|
|
|
शिक्षक
प्रसन्न मुद्रा में वर्ग में प्रवेश करते हुए, वर्ग की व्यवस्था को
सुसंगठित करेंगे, ततपश्चात छात्रों को अपने – अपने स्थान पर
शांति
पूर्वक बैठने की अनुमती देंगे ।
|
छात्र
शिक्षक का सम्मान करते हुए अपने- अपने स्थान पर शांतिपूर्वक बैठेंगे।
|
Date-14.07.18
Class-Xth
Subject-हिंदी व्याकरण ।
|
संज्ञा
संज्ञा
के प्रकार
1. जातिवाचक संज्ञा
2. व्यक्तिवाचक संज्ञा
3.
भाववाचक संज्ञा
4. समूहवाचक संज्ञा
|
संज्ञा उस
शब्द कह्ते है जिससे किसी व्यक्ति ,वस्तु,स्थान,जानवर तथा भाव आदि का बोध हो उसे संज्ञा कहते
है ।जैसे-राम,पटना,घोड़ा,मिठास इत्यादि
संज्ञा
मुख्यतया पाँच प्रकर के होते है ।
1. जातिवाचक संज्ञा
2. व्यक्तिवाचक संज्ञा 3. भाववाचक संज्ञा 4. समूहवाचक संज्ञा 5. द्रव्यवाचक संज्ञा
1. जातिवाचक संज्ञा : जातिवाचक संज्ञा किसी प्राणी या वस्तु की सम्पूर्ण जाति
का बोध कराती हो उसे जातिवचक संज्ञा कह्ते है।जैसे गाय, लड़का,
किसान, विद्यार्थी इत्यादि ।
· मजदूर कौन संज्ञा हैं ?
2. व्यक्तिवाचक संज्ञा : जिस संज्ञा शब्द से किसी एक विशेष व्यक्ति,स्थान,इत्यादि का बोध होत हो उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कह्ते है । जैसे-राम,
पटना, कलकाता इत्यादि
· हिमालय कौन संज्ञा हैं?
3. भाववाचक संज्ञा : जिस संज्ञा शब्द से किसी व्यक्ति के गुण,धर्म,कर्म का बोध कराता हो उसे भाववाचक
संज्ञा कह्ते है । जैसे-बुढापा, मिठास, इत्यादि
· शत्रुता कौन संज्ञा हैं ?
4. समूहवाचक संज्ञा : इसके अंतर्गत आने वाला शब्द किसी एक व्यक्ति या वस्तु क बोध नहीं
होता बल्कि सम्पूर्ण समूह का बोध कराता हो उसे समूहवाचक संज्ञा कह्ते है । जैसे-भीड़, गुच्छा, सभा इत्यादि
· जुलुस क्या हैं?
|
शिक्षक बोल
कर समझा रहे हैं ।
शिक्षक
बोल कर श्यामपट पर लिख रहे हैं ।
|
छात्र
ध्यान पूर्वक सुन रहे हैं, और समझ रहे हैं ।
छात्र
ध्यान पूर्वक सुनकर अथवा देखकर लिख रहे हैं ।
|
संज्ञा उस
शब्द कह्ते है जिससे किसी व्यक्ति ,वस्तु,स्थान,जानवर तथा भाव आदि का बोध हो उसे संज्ञा
कहते है ।जैसे-राम,पटना,घोड़ा,मिठास इत्यादि
संज्ञा
मुख्यतया पाँच प्रकर के होते है ।
1) जातिवचक संज्ञा
2) व्यक्तिवाचक संज्ञा
3) भाववाचक संज्ञा
4) समुहवाचक संज्ञा
5) द्रव्यवाचक संज्ञा
1) जातिवाचक संज्ञा : जातिवाचक संज्ञा किसी प्राणी या
वस्तु की सम्पूर्ण जाति का बोध कराती हो उसे जातिवचक संज्ञा कह्ते है।जैसे गाय,
लड़का, किसान, विद्यार्थी
इत्यादि ।
2) व्यक्तिवाचक संज्ञा : जिस संज्ञा शब्द से किसी एक विशेष व्यक्ति,स्थान,इत्यादि का बोध होत हो उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कह्ते है । जैसे-राम,
पटना, कलकाता इत्यादि
3) भाववाचक संज्ञा : जिस संज्ञा शब्द से किसी व्यक्ति के गुण,धर्म,कर्म का बोध कराता हो उसे भाववाचक
संज्ञा कह्ते है । जैसे-बुढापा, मिठास, इत्यादि
4) समूहवाचक संज्ञा : इसके अंतर्गत आने वाला शब्द किसी एक व्यक्ति या वस्तु क बोध नहीं
होता बल्कि सम्पूर्ण समूह का बोध कराता हो उसे समूहवाचक संज्ञा कह्ते है ।
जैसे-भीड़, गुच्छा, सभा इत्यादि
|
|
|
|
|
|
Generalization:-
आज हमलोग ये पढ़ें कि :-
(1.)
संज्ञा किसे कह्ते है ?
(2.)
संज्ञा कितने प्रकार के होते है ?
|
Evaluation:-
1) महात्मा गुणी होते है इसमें गुणी कौन
संज्ञा है ?
2) राम अच्छा लड़का है इसमें कितने
संज्ञा है ?
3) मिठाई मिठा है इसमें मीठा कौन संज्ञा है ?
|
Recapitulation
;
|
Home
Work:-
|
No comments:
Post a Comment