बिहार बीएड एवं शिक्षक शिक्षण प्रशिक्षण।
![]() |
अभिषेक सिंह |
मैं अभिषेक सिंह आप सभी छात्र प्रशिक्षु के लिए इस ब्लॉग को बनाया हूँ। मेरा इस ब्लॉग को बनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि आए दिन बहुत सारे छात्र B.ED. के कोर्स से संबंधित पाठ्यक्रम को ढूँढने में लगे रहते है। तदुपरांत भी उन्हें इस पाठ्यक्रम से संबंधित कोई भी विषयवस्तु नहीं मिल पाता, अगर मिलता भी है तो सटीक नहीं होता।
इस बात का अनुभव तभी मुझे प्राप्त हुआ, जब मैंने इस पाठ्यक्रम को ढूँढने का प्रयास किया। तभी मेरे मित्र जो इस कोर्स में अध्ययनरत थे, तो उन्होंने मुझे कहा कि, क्या आप इस विषयवस्तु को एक वैश्वीकरण रूप दे सकते है, जिससे कि समस्त छात्र /प्रशिक्षुओं को इसका फायदा मिल सके।
तब से मैंने इस पाठ्यक्रम की एक-एक अध्याय के बिन्दुओं को स्पष्ट रूप से इस पर पोस्ट करता रहा हूँ।
अतः आशा करता हूँ कि यह आप सभी को पसंद आयेगा और मदद भी मिलेगा। अगर आपका कोई सुझाव और प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स में लिखें।
I am not sure about my b Ed first year subjects, how I check them.
ReplyDelete